[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा की नूरसराय थाना पुलिस पर पिछले सप्ताह अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी। हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ था। वहीं, पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई थी। वहीं, मौका ए वारदात से कुख्यात अपराधी भरत चौहान को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया था। बीती रात भरत चौहान के साथी प्रदीप चौहान को भी नूरसराय थाना पुलिस ने अवैध हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी नुरुल हक ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर यह जानकारी दी।
डीएसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी भरत चौहान को अपराध की योजना बनाते हुए अवैध हथियार, खोखा और हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसे लेकर नूरसराय थाना में मामले की छानबीन की गई थी। उक्त छापेमारी के दौरान उसका सहयोगी प्रदीप चौहान मौके से भाग गया था। प्रदीप चौहान और उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
इसी बीच सोमवार की रात नूरसराय थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी प्रदीप चौहान अपने गांव दरुआरा बेलदारी आया हुआ है। तत्काल इस बात की सूचना पर घेराबंदी करते हुए प्रदीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद की गई हैं। प्रदीप चौहान पर नूरसराय थाना में कुल पांच मामले दर्ज हैं।
दरअसल, नूरसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 28 सितंबर को कुछ अपराधी गोसाई बीघा के खन्धे में अपने सहयोगियों के साथ जुटकर आपराधिक साजिश रच रहे हैं। उसके बाद पुलिस उस जगह की घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करने लगी। तभी अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अपराधी भाग गए। जबकि प्रहलाद नगर निवासी भरत चौहान को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया था। भरत चौहान पर नूरसराय थाने में 10 मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link