Bihar Crime: पूजा कर घर लौट रहा था परिवार; हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी रोक कर अधेड़ को गोली मारी, गंभीर घायल

[ad_1]

Family was returning to Banka after worshiping; Armed miscreants stopped car and shot middle aged man

अस्पताल में मौजूद पुलिस और परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बांका के अमरपुर स्थित केंदुआर बाजार के पास हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अधेड़ को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अधेड़ की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव निवासी मृत्युंजय यादव के रूप में की गई है। घायल का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद केंदुआर बाजार में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

घायल की मां फूलन देवी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसके बेटे सौरभ कुमार ने गांव के ही दयानंद पंजियारा की बेटी से प्रेम विवाह किया था। चूंकि दयानंद पंजियारा दबंग और अपराधी किस्म का व्यक्ति है। इसलिए पिछले एक वर्ष से भय के कारण पूरा परिवार बांका के मानिकचक में रह रहा है। फूलन देवी ने बताया कि सोमवार को वे लोग कार भाड़े पर लेकर अपने परिवार के लगभग आधा दर्जन सदस्यों के साथ केंदुआर दुर्गा मंदिर पाठा बलि देने गए थे। जहां से पूजा कर वापस बांका लौट रहे थे। इसी बीच केंदुआर बाजार में पहले से घात लगाए बैठे दयानंद पंजियारा के बेटे ब्रजेश पंजियारा, गौरव पंजियारा और दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर कार रोक ली। फिर वे लाठी-डंडों से प्रहार करने लगे। इसी दौरान गौरव पंजियारा ने उसके पति को गोली मार दी। फिर सभी बदमाश नगरडीह गांव की ओर भाग गए।

इस घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. राय बहादुर ने मरीज की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर घायल के परिजन के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *