[ad_1]

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी शहर के ओल्ड एक्सचेंज रोड पर अपराधियों के द्वारा घर में घुसकर महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भू-माफिया के इशारे पर जेल से छूटे बदमाशों ने घर खाली कराने के मकसद से महिला पर हमला किया। दस से अधिक बदमाशों ने घर में महिला को अकेली पाकर पहले उससे मारपीट की। फिर उसके गहने और अन्य सामान लूटकर भाग निकले। महिला के साथ हुई वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद नगर थाने में महिला के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसमें जेल से छूटे बदमाश रवि पटेल, रमण सिंह और निशित सिंह समेत 11 लोगों के नामजद किया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है।
इधर, पीड़ित उमाशंकर मिश्रा की पत्नी मोनिका मिश्रा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि दिनदहाड़े 10 से अधिक की संख्या में बदमाश मुंह बांधकर घर में घुस आए। फिर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद अलमारी तोड़कर लाखों के जेवर और कीमती समान लूट लिया।
महिला ने बताया कि पूर्व में 16 अगस्त को रवि पटेल और रमण सिंह ने घर खाली कराने के लिए घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी। इस में दोनों को जेल हुई थी। जेल से निकलने के बाद फिर से हमला किया है। वहीं, घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर सभी को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link