Bihar Crime: बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां; रंगदारी न देने पर कर दी हत्या

[ad_1]

Bike borne miscreants fired bullets at young man in broad daylight in Khagaria; Murdered for extortion

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के खगड़िया में सोमवार को बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव निवासी देवो गुप्ता के बेटे राजीव कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच 31 के बंदेहरा चौक को दो घंटे के लिए जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस परिजनों को शांत करने और चौक को जाम मुक्त करने की कोशिश करती रही।

जानकारी के मुताबिक, राजीव कुमार उर्फ छोटू अपने घर के बाहर सुबह-सुबह मुंह धोने निकला था। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। राजीव को तीन गोलियां लगीं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों की मानें तो रंगदारी मांगे जाने पर रंगदारी नहीं देने के कारण बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।

घटना के बाद पसराहा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंच गए। साथ ही गोगरी डीएसपी मनोज कुमार भी घटनास्थल पर मामले की छानबीन करने पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वाशन देने के बाद एनएच को जाम मुक्त करवाया।

वहीं, पसराहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एनएच को जाम मुक्त किया जा रहा है। आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *