[ad_1]

                        मामले की छानबीन करने मौके पर पहुंची चंद्रदीप थाना पुलिस
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
बिहार के जमुई जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को आपसी रंजिश में दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इससे घटनास्थल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। यह घटना चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज मुस्लिम मोहल्ला की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अलीगंज मुस्लिम मोहल्ला निवासी सकुर मियां उर्फ बोधु के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सकुर मियां उर्फ बोधु शुक्रवार की दोपहर अपने घर के पास बैठा था। उसी वक्त गांव के ही लाडला मियां के साथ दो बाइक से लगभग छह लोग आए। फिर अपराधियों ने घर में घुस कर बोधु को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी।
सूचना मिलते ही चंद्रदीप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में चंद्रदीप थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि एक व्यक्ति को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।
[ad_2]
Source link