Bihar Crime: बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, अस्पताल में मौत; पुलिस ने बताई हमले की वजह

[ad_1]

Bihar Crime: A young man was shot by criminals in Begusarai, he died during treatment in hospital

मृतक सौरभ कुमार यादव
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर ढाला के पास की है। मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव निवासी रविंद्र यादव के बेटे सौरभ कुमार यादव के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि देर शाम सौरभ कुमार अपनी मोटरसाइकिल से कहीं गया था। इस दौरान पता चला कि सौरभ कुमार को अज्ञात अपराधियों गोली मार दी है। इसके बाद घायल अवस्था में सौरभ कुमार को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल से रेफर कर दिया। उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में सौरभ कुमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सौरभ कुमार की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इसे लेकर सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि दो अज्ञात अपराधी ने राजापुर ढाला के पास सौरव कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के कारण सौरव कुमार की गोली मार कर हत्या की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक सौरभ कुमार पर भी आर्म्स एक्ट सहित कई मामले थाने में दर्ज हैं और तीन बार जेल जा चुका है। वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे भी बरामद किए हैं। फिलहाल सिंघौल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *