Bihar Crime: बेगूसराय में फाइनेंस कर्मी से नकदी लूटकर फरार हुए बदमाश; विरोध जताने पर पिटाई भी की

[ad_1]

Miscreants escaped after looting cash from a finance employee in Begusarai; Beaten up for opposing

पीड़ित फाइनेंस कर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। ताजा मामले में अपराधियों ने एक बार फिर हथियार के बल पर फाइनेंस कमी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि फाइनेंस कर्मी द्वारा लूटपाट का विरोध किया गया तो अपराधियों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। मामला बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर बांध के पास का है।

जानकारी के मुताबिक, नीलामार कुमार यादव शादीपुर दियारा से 48 हजार रुपए कलेक्ट कर बलिया की ओर आ रहे थे। तभी शादीपुर बांध के पास चार अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर घेर लिया और लूटपाट करने लगे। फाइनेंस कर्मी ने लूटपाट का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। वहीं, अपराधियों ने हथियार बल पर फाइनेंस कर्मी से 48 हजार रुपये, मोबाइल और मोटरसाइकिल भी लूट ली। आनन-फानन में फाइनेंस कर्मी ने इसकी शिकायत बलिया थाना पुलिस को दी। बलिया थाना पुलिस ने कार्रवाई कर लूटी हुई मोटरसाइकिल को मीरौलीपुर ढाला के पास से बरामद कर लिया है।

 

इस मामले को लेकर बलिया थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आज सुबह एक सूचना मिली है कि एक फाइनेंस कर्मी से मारपीट और लूट की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फाइनेंस कर्मी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। दरअसल, फाइनेंस कर्मी  निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *