[ad_1]

रुकसाना खातून
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के बेगूसराय से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां चार बेटी के पिता ने शराब ने नशे में अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। वह बेटे नहीं होने पर पत्नी से अक्सर मारपीट किया करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव का है। मृतका की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद वसीम की पत्नी रुकसाना खातून के रूप में की गई है। रुकसाना के भाई मोहम्मद इरशाद ने बताया कि 10 साल पहले रुकसाना की शादी बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद वसीम के साथ की थी। शादी के बाद दोनों की चार बेटियां हुईं। बेटा नहीं रहने के कारण वसीम मेरी बहन रुकसाना के साथ मारपीट और गाली गलौज करता था। घर में शराब पीकर रोज वह हंगामा करता रहता था। इरशाद ने बताया कि बुधवार रात वसीम शराब के नशे में घर आया और रुकसाना से विवाद करने लगा। विरोध करने पर वसीन में रुकसाना के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह रुकसाना को तब तक पीटता रहा, जब तक वह मर नहीं गई। हत्या के बाद घर में ही शव को छोड़कर वसीम भाग गया।
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आसपड़ोस के ग्रामीणों ने घटना की सूचना हमें दी गई। उन्होंने बताया कि रुकसाना खातून को पीट-पीटकर पति ने ही हत्या कर दी है। जब हम वहां पहुंचे तो रुकसाना मृत पड़ी थी। इसकी सूचना बीरपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर बीरपुर थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए उस पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। बीरपुर थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया है कि एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
[ad_2]
Source link