Bihar Crime: बेगूसराय में शादीशुदा महिला से था अफेयर, इश्क फरमाते पति ने देखा और हत्या कर फेंक दिया

[ad_1]

Bihar Crime Had an affair with married woman in Begusarai husband saw her in love and murdered her threw her a

घटना स्थल पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में एक बार फिर प्रेम प्रसंग में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया। इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वही इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के शकरपुर बखड्डा बहियार की है। मृतक युवक की पहचान कटिहार जिले के रहने वाले ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र रमेश पासवान के रूप में की गई है। 

बताया जा रहा है कि शंकरपुर बखड्डा में एक महिला के साथ रमेश पासवान की प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी ने रमेश पासवान को फोन कर बुलाया। फिर बाद में रमेश पासवान को निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर शव बहियार में फेंक दिया। वहीं, इस हत्या में शामिल आरोपी को देसी कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार पुलिस ने कर लिया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया है कि शौच करने के लिए कुछ लोग बहियार आए तो देखा एक अज्ञात व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ है। तभी इसकी सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी। 

मौके पर मटिहानी थाने के पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो उसकी पहचान कटिहार जिले के रहने वाले ब्रह्मदेव पासवान का पुत्र रमेश पासवान के रूप में की गई है। वहीं, मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया है कि दो दिन पहले रमेश पासवान को किसी ने फ़ोन करके बुलाया और उसकी निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दिया। इस हत्या के बाद शव को बहियार में फेंक दिया है। इस मामले में उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में ही रमेश पासवान के गोली मारकर हत्या हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मौत की सूचना मृतक रमेश पासवान के परिजनों को दे दी गई है।

मिली जानकारी अनुसार, पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो शंकरपुर बखड्डा निवासी एक युवक टुनटुन कुंवर उर्फ नोन कुंवर को पूछताछ हेतू पुलिस हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में टुनटुन ने बताया कि उसकी शादी कटिहार जिले के काढ़ागोला जौनिया गांव में दस वर्ष पूर्व हुई थी। उसी गांव का एक युवक़ रमेश पासवान उसके यहां आता जाता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि रमेश पासवान से उसके पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी से खफा होकर टुनटुन कुवंर ने उसकी हत्या गोली मारकर कर दी।

टुनटुन कुवंर के निशानदेही पर शव भी बरामद हुआ, जिस हथियार से गोली मारा गया वह देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। हालांकि, मटिहानी थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया है, जिस हथियार से हत्या हुई है हथियार भी बरामद किया गया है, अनुसंधान किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *