[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के बोअरीया गांव में एक बेटे ने अपने पिता की चाकू मार कर हत्या कर दी। मौके पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान बोअरीया गांव निवासी रमेश राम (45) के रूप में हुई है।
गिरफ्तार हत्यारोपी बेटे किशन कुमार ने बताया कि मेरे पापा शराब पीकर घर आकर मेरी मम्मी से अक्सर मारपीट करते थे। लेकिन इस बार मां को पिटते हुए देखकर बहुत गुस्सा आ गया। उसके बाद पापा से मारपीट होने लगी। इसी बीच हाथ में चाकू मिल गया, जिसके बाद उसने गुस्से में घोंप डाला। उसके बाद डॉक्टर के यहां लेकर गए। जहां रास्ते में ही घायल पिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है।
पुलिस द्वारा बरामद किया गया हत्या का हथियार
थानाध्यक्ष सराय विदुर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बोअरीया गांव में बेटे ने अपने पिता की चाकू घोंप कर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। वहीं, हत्यारोपी बेटे को चाकू के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
[ad_2]
Source link