[ad_1]

ATM काटकर 2.74 लाख रुपये की लूट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में हाल के दिनों में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने बुधवार रात इंडिकैश एटीएम मशीन को काटकर दो लाख 74 हजार रुपया उड़ा ले गए। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के अवहर शेख पासवान चौक की है। हालांकि, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एटीएम काटकर पैसा चुराने की सूचना मिलते ही गुरुवार को मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।
थानाध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित लोगों से आवश्यक पूछताछ की है। वे सीसीटीवी का फुटेज अपने साथ ले गए हैं। वहीं, फ्रेंचाइजी आनंद कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब दो बजे की है। यहां अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन काटकर वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि नकाबपोश अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया, इंडिकैश एटीएम में कुल चार लाख रुपये थे, जिसमें ग्राहकों द्वारा एक लाख 26 हजार रुपये निकासी की गई थी। शेष बचे दो लाख 74 हजार रुपये अज्ञात चोरों ने गैस कटर की सहायता से बोल्ट बॉक्स काटकर चुरा लिया। उन्होंने बताया कि अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले को सुलझाने की कर रही है दावा…
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि एटीएम मशीन वाले जगह पर दो लोग दिख रहे हैं। दोनों का मुंह लाल कलर के गमछा से बंधा हुआ है। एक मशीन के पास खड़ा है, तो दूसरा चोर गैस कटर से एटीएम मशीन को काटता हुए दिख रहा है। मशीन के पास खड़े युवक उससे बातें भी कर रहा है। कह रहा है, जल्दी करो, नहीं तो फंस भी जाएंगे। लेकिन एटीएम काट रहा चोर कुछ नहीं बोल रहा है। फिर जैसे ही पैसे वाला बॉक्स कटता है, दोनों चोर पैसे उड़ा कर फरार हो जाते हैं।
पुलिस गश्त पर भी उठ रहा है सवाल…
बताया जाता है कि पासवान चौक पर देर रात तक चहल-पहल रहता है। वाहनों की आवाजाही रातभर रहती है। इसके बावजूद चोर आसानी से एटीएम काटकर पैसे उड़ा ले गए। ऐसे में पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहा है। क्राइम कंट्रोल करने के लिए रात्रि गश्त पुलिस करती है। अब सवाल उठता है कि एटीएम मशीन काटने में चोरों को कुछ समय तो जरूर लगा होगा। क्या आसपास के लोगों को भी भनक नहीं लगी या पुलिस गश्त सिर्फ नाम की होती है।
[ad_2]
Source link