Bihar Crime: बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट; मौके पर मची अफरा-तफरी

[ad_1]

Siwan Crime: Robbery of Rs 2.5 lakh in Bank of Baroda at gunpoint in broad daylight

मामले की तफ्तीश करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीवान में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। बेखौफ अपराधियों ने ढाई लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। यह मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, सीवान-छपरा रोड पर रेलवे फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी सेंटर है, जिसके संचालक पंकज कुमार वर्मा हैं। उन्होंने घटना के बारे में बताया कि वह और उनके स्टाफ के दो लोग सीएसपी सेंटर पर मौजूद थे। इस दौरान अंदर कुछ ग्राहक भी थे। तभी तीन अपराधी हथियार लेकर सीएसपी सेंटर में घुसे और हथियार का भय दिखाते हुए गल्ले में रखे ढाई लाख रुपये लूटकर लिए। इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इसके बाद सीएसपी संचालक ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए। उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, तब तक अपराधी भाग चुके थे।

 

वहीं, दुकान पर मौजूद स्टाफ रंजीत कुमार ने बताया कि तीन अपराधी ग्राहक बनकर अंदर घुसे, उसके बाद बंदूक तान दी। फिर गल्ले में रखे ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। वहीं, एक अपराधी सीएसपी सेंटर के बाहर हथियार लेकर खड़ा था, जो हर आने-जाने वाले पर नजर रख रहा था। फिलहाल लूट के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

 

वहीं, घटना के बाद थाना अध्यक्ष छोटन कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान राकेश कुमार रंजन ने कहा कि दुकानदार के फर्द बयान पर मामले की जांच की जा रही है। ढाई लाख रुपये की लूट हुई है। आवेदन के हिसाब से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *