[ad_1]

भाजपा नेता रामाधार सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उसे औरंगाबाद की साइबर पुलिस ने हैकर्स के चंगुल से मुक्त करा लिया है। औरंगाबाद साइबर थाना के थानाध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अनू कुमारी ने बताया कि पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने 11 मार्च को अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता ने शिकायत में कहा था कि उनकी सोशल नेटवर्किंग साइट का संचालन सूरज तिवारी नामक युवक करता है, जिसे किसी हैकर ने हैक कर लिया है। उनके फेसबुक फॉलोवर्स की संख्या तीन लाख से अधिक है। इस वजह से चुनावी मौसम में फेसबुक हैक होने से फॉलोवर्स से उनका संवाद नहीं हो पा रहा है। उनकी मेल आइडी से भी कोई काम नहीं हो पा रहा है। लोगों से संपर्क करने में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुपौल का निकला हैकर
पुलिस ने बताया कि तकनीकी जांच में पता चला कि पूर्व मंत्री के फेसबुक अकाउंट को हैक करने वाला युवक रूपेश कुमार यादव है, जो सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज गांव का निवासी है। हैकर की जानकारी हाथ लगते ही साइबर थाना पुलिस ने हैकर की तलाश में सुपौल जाकर वहां की पुलिस के साथ छापेमारी की। इस दौरान हैकर पुलिस के हाथ नहीं लग सका। लेकिन पुलिस ने हैकर के पिता अनिल यादव से भी आवश्यक पूछताछ की।
‘शीघ्र होगी हैकर की गिरफ्तारी’
इसके बावजूद हैकर की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस हैकर की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है। साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने पूर्व मंत्री के फेसबुक अकाउंट को हैकर के चंगुल से मुक्त करा लिया है। पुलिस को हैकर का नंबर मिल गया है। पुलिस हैकर को ट्रैक करने में लगी है। शीघ्र ही हैकर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
‘पूर्व मंत्री ने ली राहत की सांस’
वहीं, पूर्व मंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट को हैकर के चंगुल से मुक्त होने पर राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट दीपक कुमार की सहयता से मेरा फेसबुक अकॉउंट रिकवर हो गया है। हैकर अपराधी की पहचान हो गई है। इसके लिए वे सिक्योरिटी एक्सपर्ट और साइबर पुलिस को धन्यवाद देते हैं। अब वे अपने फॉलोवर्स से फेसबुक के माध्यम से संवाद कर सकेंगे।
[ad_2]
Source link