[ad_1]

मृतका के परिजनों ने लगाया ससुराली पक्ष पर हत्या का आरोप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी के धुरगांव वार्ड नंबर 10 में संदिग्ध स्थिति में एक महिला शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान धुरगांव वार्ड नंबर 10 निवासी अजय दास की पत्नी बबीता देवी (26) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मृतक के भाई विजेंद्र कुमार दास ने बताया कि शुक्रवार रात के करीब 9 बजे उनके बहनोई अजय दास ने फोन कर कहा कि आपकी बहन झगड़ा कर रही है। इसे अभी आकर अपने घर वापस ले जाइए। इस पर उन्होंने सुबह आने की बात कही। फिर रात के करीब तीन बजे उनकी सास ने कॉल किया और कहा आपकी बहन बबिता की तबियत बहुत ज्यादा खराब है। इसको लेकर अस्पताल जाइए। उन्होंने फिर से सुबह ले जाने की बात कहीं। इस बीच सुबह लगभग साढ़े सात बजे मृतका के ससुराल के गांव के एक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि आपकी बहन की मौत हो गई है। मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध के कारण अपनी बहन की हत्या की बात बताई है। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष के लोग अक्सर बाइक की भी मांग कर रहे थे।
इस घटना के संबंध में भर्राही ओपी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link