Bihar Crime: मोतिहारी में अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर पर की अंधाधुंध फायरिंग; इलाज की दौरान हुई मौत

[ad_1]

Criminals fired indiscriminately at a property dealer in Motihari; died during treatment

प्रोपर्टी डीलर अनूप सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मोतिहारी में एक प्रोपर्टी डीलर के गाड़ी पर बाइक सावर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में प्रोपर्टी डीलर को तीन गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद गंभीर हालत में प्रोपर्टी डीलर को रहमानिया मेडिकल सेंटर मोतिहारी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हालांकि फायरिंग की घटना सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा टॉल गेट के पास हुई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान हरैया निवासी कामेश्वर सिंह के बेटे अनूप सिंह (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलर अनूप सिंह रक्सौल से अपने मित्र मुकेश सोनार के गाड़ी से अकेले अपने मित्र भोला के भाई के छेका में शामिल होने के लिए छोटा बरियारपुर आ रहा था। इसी बीच एक कार ने अनूप की गाड़ी को ओवरटेक कर रोका। फिर गाड़ी से दो अपराधियों ने उतरकर उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक घटना को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार हो गए।

वहीं, गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल अनूप सिंह को इलाज के लिए मोतिहारी रहमानिया में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा था। गोलियां शरीर में अंदर ही फंसी हुई थी। लेकिन इलाज के दौरान ही अनूप सिंह की मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार, अनूप सिंह का घर पहाड़पुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश और रक्सौल के हरैया में है। लेकिन बच्चे और उसकी पत्नी मोतिहारी के बेलवनवा में रहते हैं। इसकी वजह से उसका मोतिहारी आना-जाना लगा रहता था। कल भी उसकी एक जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। उसकी भी तैयारी कर वह मोतिहारी आया था। जमीन की गाड़ी के कागज उसकी गाड़ी से बरामद हुए हैं।

 

एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि हरैया के प्रोपर्टी डीलर पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटनास्थल से खोखे और जिंदा गोली बरामद हुए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *