Bihar Crime: युवक की गला दबाकर हत्या, घर से कुछ ही दूरी पर टेंपो से बरामद हुआ शव; तीन हिरासत में

[ad_1]

Youth strangled to death in Darbhanga, dead body recovered from tempo a short distance from home; 3 in custody

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के कंसी गांव में एक युवक की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पूनाराम (36) के रूप में की गई है। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय सिमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। वहीं, पुलिस परिजनों की निशानदेही के आधार पर गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए एक युवक शंकर पासवान के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है।

परिजनों ने बताया कि पूनाराम कल शाम से गायब था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो हमने काफी खोजबीन की। लेकिन रात को कुछ पता नहीं चला। अहले सुबह ग्रामीणों ने शंकर पासवान के घर से कुछ दूर आगे एक टेंपो में शव पड़ा देखा। इसके बाद परिवार वालों को ग्रामीणों ने सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने सिमरी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ने गांव के तीन लोगों पर गला दबाकर हत्या करने आरोप लगाया है। सिमरी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गांव के तीन युवकों शंकर पासवान, रोहित यादव और गौरी यादव को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए शंकर पासवान के पास से पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त किया है। इस बारे में सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत के मामले में परिवार वालों के बताए जाने के आधार पर तीन को हिरासत में लिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *