[ad_1]

अस्पताल में इलाजरत घायल फेरी वाला सोल्जर पवार
– फोटो : अमर उजालाा
विस्तार
बिहार के भोजपुर जिले में अपराधी एक फेरी वाले को गोली मारकर फरार हो गए। इसके बाद युवक को जख्मी हालत में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक का इलाज किया जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद भोजपुर पुलिस आरा सदर अस्पताल में घायल और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। अपराधियों ने युवक को दो गोलियां मारी हैं।
जानकारी के मुताबिक, जख्मी युवक मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के बिचपुरा गांव निवासी राजेंद्र पवार का बेटा सोल्जर पवार (22) है। सोल्जर का पूरा परिवार अब भोजपुर जिले के कोईलवर गांव में रहता है। सोल्जर पवार शहर में घूम-घूम कर रुद्राक्ष की मालाएं बेचता है। सोल्जर को अपराधियों ने दो गोलिया मारी हैं, एक गोली उसके बाए साइड पंजरी और दूसरी दाहिने हाथ में लगी है। उसके बाद उसे जख्मी हालत में आरा सदर अस्पताल ले जाया गया।
घटना को लेकर घायल सोल्जर पवार ने बताया कि घर का राशन लाने के लिए कोईलवर बाजार गए हुए थे। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाश आए और गोली चला दी। अंधेरा होने की वजह से नहीं पहचान पाए। उसने बताया कि दो दिन पहले ही एमपी से वह कारोबार करने के लिए भोजपुर आए थे और घूम घूम कर रुद्राक्ष बेचते थे। यहां किसी से दुश्मनी भी नहीं है। उसने बताया कि अपराधी कोईलवर 65वां घाट के पास घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद भोजपुर एएसपी परिचय कुमार ने आरा सदर अस्पताल में पहुंचकर जख्मी युवक और उसके परिजन से जानकारी ली। वहीं, घटना को लेकर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि युवक का किसी के साथ रास्ते में किसी बात पर विवाद हुआ था। हालांकि पुलिस हर एक पहलू पर नजर रख कर मामले की तहकीकात कर रही है। जख्मी के बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link