Bihar Crime: रोहतास में चोरों ने 24 घंटों में एक ही मोहल्ले के दो घरों को बनाया निशाना, करीब 55 लाख रुपये लूटे

[ad_1]

Bihar Crime: thieves stole from 2 houses in same locality in 24 hours, looted about Rs 55 lakh in Rohtas

इसी घर में हुई चोरी की घटना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थानाक्षेत्र के न्यू डिलियां स्थित लाल कॉलोनी मुहल्ले से लूट-चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां चोरों ने 24 घंटों के अंदर तालाबंद दो घरों से करीब 55 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं। वहीं, पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुट गई है।

घटना को लेकर एक घर के मालिक पीड़ित ऋतु रंजन सिंह ने बताया कि होली के पूर्व उनका पूरा परिवार घर में ताला लगाकर त्योहार मनाने के लिए अपने पैतृक गांव नौहट्टा थानाक्षेत्र के टीपा गांव गए हुए थे। होली पर्व बीतने के बाद जब वह अपने पूरे परिवार के साथ लाल कॉलोनी स्थित अपने मकान में पहुंचे। फिर बाहर के गेट का ताला खोलने के बाद देखा कि अंदर के मुख्य दो दरवाजों के तालों को तोड़ दिया गया है। अंदर प्रवेश करने के बाद घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अलमारी वगैरह के ताले टूटे हुए थे। इसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पीड़ित ऋतु रंजन सिंह ने बताया कि चोरों ने उनके घर से लगभग 40 से 45 लख रुपये की आभूषण और नकदी की चोरी की है। उसमें लगभग 50 हजार के करीब नकदी और बाकी के सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान थे।

वहीं, घटना के 24 घंटे के पूर्व लाल कॉलोनी मोहल्ले में ही चोरों ने एक और बंद घर को निशाना बनाया था। उसमें करीब आठ से 10 लख रुपये की नकदी और आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घर प्रमोद सिंह का बताया जा रहा है जो कि होली पर्व  मनाने अपने पैतृक गांव रोहतास जिले के बघेला थानाक्षेत्र के भव पोखर गांव गए हुए थे। उनका भी घर बंद देख चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

होली पर्व के बाद 24 घंटे के भीतर एक ही मोहल्ले में बंद पड़े दो घरों में भीषण चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। इसको लेकर मोहल्लेवासी सहित शहर के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जिस मुहल्ले में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, उसी मुहल्ले में डिहरी नगर थाना टीओपी-2 (पुलिस चौकी) स्थापित है। पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरों ने दो घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। वहीं, इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने पीड़ित परिवारों को जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *