[ad_1]

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा के एक युवक सहित सात लोगों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वीजा के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें, गिरफ्तार युवक इमामुल हक उर्फ इमाम दरभंगा जिले के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा मोहल्ले का रहने वाला है। इस पर आरोप है कि यह दिल्ली-एनसीआर में हजारों लोगों से दुबई भेजने के नाम पर फर्जीवाड़े को अंजाम देता था।
बताया जाता है कि इमामुल हक उर्फ इमाम दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा मोहल्ले का स्वर्गीय नन्हे का पुत्र इमामुल हक उर्फ इमाम है। जो दरभंगा में शिवधारा सहित कई जगहों साइबर कैफे संचालित करता था। यह आरोपी दरभंगा में इस तरह के कार्यों को अपने साइबर कैफे के माध्यम से अंजाम देता था। बताया जाता है कि यह युवक वीजा के लिए सुझाव देने के नाम लोगों से 59,000 हजार रुपये लिया करता था। जब संबंधित लोग वीजा नहीं मिलने पर रुपये लौटने के लिए प्रेशर बनाते थे, यह दिल्ली भाग जाया करता था।
पुलिस ने इमामुल हक उर्फ इमाम को मास्टरमाइंड बताया है। दरभंगा से लेकर दिल्ली-एनसीआर में हजारों लोगों से दुबई भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की है। फर्जीवाड़ा का भी आरोप है, हालांकि इसकी जांच चल रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जैसे-जैसे इलाके के लोग रुपये लौटने के लिए दबाव बनाते थे, यह उस इलाके के साइबर कैफे को रातो-रात बंद कर देता था। फिलहाल, एक साइबर कैफे यह शिवधारा मोहल्ले में संचालित कर रहा था। अभी करीब एक सप्ताह पहले तक यह दरभंगा में देखा गया था।
[ad_2]
Source link