[ad_1]

घायल का इलाज जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल के निर्मली में बर्थडे पार्टी का केक काटने जा रहे युवक पर अज्ञात अपराधी द्वारा गोली चला देने से दो युवक घायल हो गए। घायल युवक में एक को गर्दन के पास से गोली छूकर निकली तो दूसरे को हाथ में गोली लगने की बात सामने आ रही है। जख्मियों की पहचान नदी थाना क्षेत्र के मौवाही गांव निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता का 17 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार और मौवाही गांव निवासी लगभग 25 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई।
घायल युवक रोशन ने बताया कि जब वो ट्यूशन से लौट रहा था तो उसके दोस्त दीपक ने बर्थडे का केक काटने के लिए चाकू लाने को कहा। इसी दौरान वो अपने किसी दोस्त के पास रूम पर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधी ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद जख्मी अवस्था में किशोर को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर दरभंगा रेफर कर दिया गया। जबकि इस घटना में जख्मी युवक का स्थानीय निजी क्लीनिक में उपचार चल रहा है। हालांकि, घायलों के बयान में विरोधाभास सामने आ रहा है। उसके बाद निर्मली पुलिस मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल, पुलिस के सामने घायलों ने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है।
[ad_2]
Source link