[ad_1]

घटना की छानबीन करने के लिए घायल से मिलने पहु्ंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीवान में स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख के आभूषण की लूट किए जाने का मामला सामने आया है। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू मारकर घायल कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी रितेश कुमार सोनी की सुल्तानपुर में सोने-चांदी की दुकान है। वह रोज की तरह बीती देर रात दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था। अभी वह आधे रास्ता पहुंचा ही था कि भलुआ-पकड़ी गांव के बीच पहले से घात लगाए अपराधी व्यवसायी रितेश कुमार सोनी से हथियार का भय दिखा कर जेवर से भरा बैग छीनने लगे। रितेश सोनी ने जब छिनैती का विरोध किया तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। उसके बाद अपराधी ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल अवस्था में पीड़ित रितेश सोनी ने घरवालों को इस घटना की सूचना दी। तब तक राहगीरों ने देखा कि घायल अवस्था में एक शख्स आवाज लगा रहा है तो उन लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकत्सकों ने रितेश को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, अन्य व्यवसायियों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल कायम है।
एक लाख रुपये के गहनों की हुई लूट
बताया जा रहा है कि सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र में बीती रात अपराधी स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट कर आराम से फरार हो गए। वहीं, व्यवसायी रितेश कुमार सोनी ने बताया कि कुल एक लाख रुपये के जेवर मेरे बैग में थे और जैसे ही मैं घर जा रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने मुझे घेर लिया और मेरा ज्वेलरी से भरा बैग छीनने लगे। मैंने विरोध किया तो मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से घायल होने पर मेरे हाथ से जवेलरी वाला बैग छूट गया और मैं वहीं गिर पड़ा। एक जनवरी होने के कारण सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों को मैंने आवाज दी, जिस के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अपराधी एक लाख की ज्वेलरी और एक मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष ने कहा कि हथियार के बल पर लूट की घटना घटित हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link