Bihar Crime News: अपराधियों के हौसले बुलंद, वैशाली में दो दोस्तों को गोली मारकर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]

Bihar morale of criminals is high two friends were shot and injured in Vaishali police is investigation

अपराधियों की गोली में घायल दो दोस्तों को अस्पताल पहुंचाया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इस बीच वैशाली में अपराधियों ने दो दोस्तों को गोली मारकर घायल कर दिया। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस सूचना पाकर मामले की जांच में जुट गई है।

वैशाली जिले को किसकी नजर लग गई, जिसे लगातार अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं। लोगों को सदर थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला पर अपराधी ने अपना निशाना बनाया। इस दौरान दो दोस्तों को गोली मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जहां से पटना इलाज के रेफर कर दिया है। लगातार वैशाली में अपराधी लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। 

सदर थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला बंद होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने दो दोस्त पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे दोनों को गोली लगी और लहु-लुहान हो गये। अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है। दोनों युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेन्द्र सिंह के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है। साथ ही विश्वकुमार के रूप में हुई है। एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन दोनों का इलाज जारी है। 

फिलहाल, गोली मारने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। अमन सिंह के पिता दैनिक अखबार की एजेंसी चलाते हैं। पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही घटना के हर बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से किसी काम से निकले थे। इसी दौरान ढाला बंद होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने दोनों को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दोनों दोस्तों को तीन गोली लगी है।  इसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *