Bihar Crime News: शराब पीने से रोकने पर दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, एक की मौत, दो हुए गंभीर घायल

[ad_1]

Bullies beat me up for stopping me from drinking alcohol

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेवपुर कमाल पश्चिम की है। मृत व्यक्ति की पहचान पहचान साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले राम सुमरान दास के पुत्र धर्मवीर कुमार दास के रूप में हुई है। जबकि दोनों भाई की पहचान रोहित कुमार एवं विक्रम कुमार के रूप में की गई है। आपस में तीनों भाई है। इस घटना के संबंध में मृतक धर्मवीर के भाई बबलू कुमार ने बताया है कि 25 फरवरी को रात में उसके गांव के ही रहने वाले 10 की संख्या में शराब पीकर आए और हो हंगामा करने लगे, जब इसका विरोध परिवार के द्वारा किया गया तो इसी से नाराज होकर सभी लोग घर में घुसकर लाठी लोहे के रॉड से पीटना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस मारपीट में धर्मवीर, राहुल और विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसको इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां, इलाज क्रम में आज धर्मवीर कुमार की मौत हो गई। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने यह भी बताया है कि एक महीना पहले भी इन लोगों के द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस जांच में जुटी

वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि साहेवपुर कमाल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *