Bihar Dowry: बेगूसराय में दामाद ने अपने ससुर और अपनी पत्नी के दो भाइयों पीटकर किया अधमरा, अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

Begusarai: Son-in-law seriously injured his father-in-law and his wife's 2 brothers by beating them for dowry

पीड़ित लोगों को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में एक शख्स ने दहेज की मांग को लेकर अपने ससुर और अपनी पत्नी के दो भाइयों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भूथरी सलेमपुर की है। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद के बाद किसी तरह पीड़ित की जान बचाई जा सकी। फिलहाल पीड़ित ससुर ने अपने दामाद, समधी और दामाद के भाई को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भूथरी सलेमपुर और बेगमसराय से जुड़ा हुआ है। बेगमसराय निवासी रामबली यादव ने अपनी बेटी शादी चार वर्ष पूर्व बछवाड़ा थाना क्षेत्र के ही भूथरी सलेमपुर निवासी उमाशंकर यादव के बेटे रजनीश कुमार से की थी। पीड़ित पक्ष ने प्राथमिकी में बताया कि शादी के वक्त दहेज में पांच लाख नकद रुपये और सोने के जेवरात भी दिए गए थे। लेकिन इन बीते वर्षों में आरोपियों (संबंधियों) द्वारा लगातार दो लाख रुपये और सोने के जेवर की मांग की जाती रही।

उन्होंने बताया कि पैसे और गहने न देने पर मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। अपनी बेटी की जान की हिफाजत के लिए रामबली यादव बुधवार की शाम अपने दो बेटे रामानंद यादव और राजीव कुमार के साथ बेटी को लेने उसके ससुराल पहुंचे थे। लेकिन वहां पहुंचते ही रजनीश कुमार और उमाशंकर यादव द्वारा गाली-गलौज शुरू कर दी गई और फिर दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी। लेकिन रामबली यादव ने पैसे देने में अपनी असमर्थता जताई। इससे नाराज होकर उमाशंकर यादव और रजनीश यादवन ने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे से सभी लोगों की पिटाई शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि बाद में ग्रामीण लोगों की मदद के बाद किसी तरह इन लोगों की जान बच सकी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। उक्त मारपीट की घटना में रामबली यादव, रामानंद यादव और राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *