[ad_1]
बिहार के दरभंगा, पटना और अन्य जिलों के शहरों में दुर्गा पूजा की धूम मची है। सोमवार को महानवमी के मौके पर भारी संख्या में महिलाएं माता के दरबारों में खोइन्छा भरती हुई दिखाई पड़ीं। विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए अचानक उमड़ पड़े।
रंग-बिरंगी रौशनी नहाए पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं, इन शहरों में लगे मेलों में भी लोगों की काफी भीड़ दिखाई पड़ी। इस दौरान बच्चे, बूढ़े और नौजवान बहुत उत्साहित नजर आए।
दरभंगा शहर के भगत सिंह चौक पर लंदन हाउस का स्वरूप देकर विशाल पंडाल की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर खींच रही है। वहीं, दरभंगा के धरमपुर में विश्व शांति स्तूप का आकार देकर पंडाल बनाया गया है, जबकि दिल्ली में बनाए गए भारत मंडपम का प्रतिरूप लोगों लक्ष्मीसागर आने पर मजबूर कर रहा है।
पंडित अलित कुमार मिश्रा ने कहा कि आज महानवमी का पूजन करते हुए हवनकुंड में अग्नि को प्रज्वलित कर दिया है। दशमी पूजन के बाद हवन किया जाएगा। बता दें हसनचक, कटहलबाड़ी, लक्ष्मी सागर, भगत सिंह चौक और दोनार आदि स्थित पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही थी।
वहां के भव्य पंडालों में श्रद्धालु माता के दिव्य दर्शन करने शाम से ही पहुंच रहे थे। पूरा शहर मां शेरावाली की भक्ति में सराबोर हो गया। लोगों ने माता रानी के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी होने की मन्नत मांगी।
[ad_2]
Source link