[ad_1]

गंभीर अवस्था में अस्पताल की फर्श पर लेटा मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उसके परिजन इलाज के लिए ले गए। जहां मरीज को ले जाने के लिए परिजन करीब पौने घंटे तक स्ट्रैचर ढूंढ़ते रहे। वहीं, स्वास्थ्य कर्मी स्ट्रैचर को लेकर टालमटोल करते रहे। आखिर में निराश होकर परिजन मरीज को गोद में उठाकर ले गए।
गोद में उठाकर पांचवी मंजिल पर ले गए परिजन
दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत पसराईन गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में मन्नू महतो (40) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके परिजन उसे इलाज के लिए बेतिया GMCH लेकर पहुंचे थे। जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उचार के बाद डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए मन्नू को भर्ती कर लिया।
हालांकि मरीज को सी-ब्लॉक की पांचवी मंजिल पर ले जाने के लिए अस्पताल में परिजन स्ट्रैचर की खोजबीन करते रहे। लेकिन उन्हें स्ट्रैचर नहीं मिला। स्ट्रैचर को लेकर स्वास्थ्य कर्मी टालमोटल करते रहे। जब परिजनों ने बार-बार पूछा और स्ट्रैचर के लिए दबाव बनाया तो साफ कहा गया कि स्ट्रैचर नहीं है। ऐसे में मरीज मन्नू करीब 45 मिनट तक ग्राउंड फ्लोर के फर्श पर लेटा रहा। जब स्ट्रैचर नहीं मिला तो थक-हारकर परिजन उसे गोद में उठाकर पांचवी मंजिल पर ले गए।
पाटीदारों से हुआ था विवाद
घायल मन्नू महतो की परिजन नेहा देवी ने बताया कि वर्षों से पाटीदारों से भूमि विवाद चला आ रहा है। उक्त विवाद को लेकर सोमवार सुबह मारपीट हुई थी। इस दौरान मन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए भर्ती कर लिया। हालांकि पांचवी मंजिल पर ले जाने के लिए अस्पताल में स्ट्रैचर नहीं मुहैया कराया गया।
[ad_2]
Source link