बाढ़ को लेकर बिहार सरकार अलर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार बाढ़ को लेकर अलर्ट. हमारी नज़र सभी चीज़ों पर बनी हुई है.सोमवार की दोपहर पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ़ भोला राय के परिजनों से मुलाक़ात कर लौट रहे मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से होते हुए पटना की आस पास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायज़ा लिया. मुख्यमंत्री अटल पथ JP गंगा पथ होते हुए कच्ची दरगाह पहुँचे.की कच्ची दरगाह से मोटर बोट से राघोपुर पहुँचने के दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के जलस्तर और धार को  बारीकी से देखा.इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के आस पास दियारा के इलाकों की स्थिति की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें।

बिहार के कुछ इलाकों में सूखे की स्थिति है.हमने उन इलाकों में जाकर भी जायज़ा लिया है. उन्होंने कहा कि सभी जगहों की हम लोग ख़बर लेते रहते हैं. ताकि अगर कोई इलाका बाढ़ प्रभावित है तो वहाँ के लोगों की सुलझा और मदद के लिए काम किया जा सके.कहीं सूखे की स्थिति है,तो वहाँ भी लोगों की मदद की जा सके .राज्य की लगभग सभी नदियों का जलस्तर ख़तरे के निशान से ऊपर पहुँच चुका है.गंगा नदी बक्सर में ख़तरे के निशान 26 सेंटीमीटर ऊपर थी.जिसमें वृद्धि हो रही है.पटना ज़िले में दीघा घाट में गंगा का जल स्तर ख़तरे के निशान से पाँच सेंटीमीटर नीचे था जिसमें वृद्धि हो रही है उस टाइम गांधी घाट की ख़तरे के निशान से 66 सेंटीमीटर, हादीदह में 59 सेंटीमीटर ऊपर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *