[ad_1]

आईपीएस शिवदीप लांडे
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बिहार में तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी की कमान संभालते ही आईपीएस शिवदीप लांडे ने सीतामढ़ी के 90 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी से अनुमोदन मिलते ही पुलिस पदाधिकारी के तबादले की सूची जारी कर दी है। सूची में एक ही थाने में लंबे समय से जमे 90 पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने इधर से उधर कर दिया है।
वहीं, निर्देश दिया गया है कि 10 जनवरी से 11 जनवरी के बीच अपने कांडों (दर्ज केसेस) का प्रभार थानाध्यक्ष को सौंपते हुए 12 जनवरी से 13 जनवरी के बीच नए स्थल पर योगदान देकर रिपोर्ट करेंगे। आदेश की अवहेलना कर विलंब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसका कहां हुआ ट्रांसफर
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने लंबे समय से एक ही थाने में जमे 69 एसआई को भी इधर से उधर किया है। इसमें कई एसआई को विभिन्न थानों में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई और अपर थानाध्यक्ष विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई है। इसमें नगर थाने में पदस्थापित 2009 बैच के दारोगा प्रमोद प्रसाद को बाजपट्टी थाने में जेएसआई बनाया गया है। इसी तरह से डुमरा थाने में पदस्थापित दारोगा जितेंद्र प्रसाद को बेलसंड, लक्ष्मीकांत पासवान को नानपुर थाना और विजय कुमार राम को बेलसंड थाना भेजा गया है। इसी तरह से विभिन्न थानों के कुल 69 दारोगा को एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा सीतामढ़ी थाने की अनुसंधान इकाई के अपर थानाध्यक्ष शंकर कुमार पासवान को पुपरी थाने में अपर थानाध्यक्ष, पुपरी के अपर थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम को अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई सीतामढ़ी थाना, अपर थानाध्यक्ष बाजपट्टी उदय कुमार दास को सीतामढ़ी थाना, अपर थानाध्यक्ष सुरसंड रामलगन यादव को डुमरा थाना, अपर थानाध्यक्ष बेलसंड नवल किशोर पासवान को रीगा थाना, अपर थानाध्यक्ष रुन्नीसैदपुर जमशेद आलम को सुरसंड थाना, अपर थानाध्यक्ष रीगा राकेश कुमार को नानपुर थाना, अपर थानाध्यक्ष परसौनी साकेंद्र कुमार को मेजरगंज थाना, अपर थानाध्यक्ष मेजरगंज संजय कुमार-1 को पुपरी थाना और अपर थानाध्यक्ष पुपरी विधि व्यवस्था कासिम राय को मेजरगंज थाना भेजा गया है।
[ad_2]
Source link