[ad_1]

सुदामा प्रसाद, वर्तमान विधायक, तरारी विधानसभा तथा राजू यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग हो चुकी है। इनमें राजद 26, कांग्रेस नौ और वाम दल पांच सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं। आरा, काराकाट और नालंदा सीट भाकपा माले के खाते में गई है। वहीं, भाकपा को एक सीट बेगूसराय और माकपा को एक सीट खगड़िया दी गई है। वहीं, भोजपुर जिले की बात करें तो एक बार फिर से आरा सीट भाकपा माले की झोली में डाल दी गई है। इंडिया गठबंधन ने एक बार फिर से आरा लोकसभा सीट को लेकर भाकपा माले पर विश्वास जताया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में आरा लोकसभा सीट पर भाकपा माले ने राजू यादव को उम्मीदवार बनाया था। राजू यादव की सीधी भिड़ंत आरके सिंह से हुई थी। इस चुनाव में राजू यादव को चार लाख 19 हजार 195 वोट मिले थे। वहीं, आरके सिंह को पांच लाख 66 हजार 480 वोट मिले थे। दोनों उम्मीदवारों के बीच हुए इस मुकाबले में राजू यादव को एक लाख 47 हजार 285 वोट से शिकस्त खानी पड़ी थी। और आरके सिंह दूसरी बार लगातार जीत कर आरा के सांसद बने थे। अब एक बार फिर से इंडिया गठबंधन ने आरा लोकसभा सीट भाकपा माले को दिया है।
दूसरी तरफ भाजपा ने आरा लोकसभा सीट से पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा की ओर से तीसरी बार आरके सिंह इस सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। हालांकि इंडिया गठबंधन ने यह तो जारी कर दिया कौन सी पार्टी को कौन सा लोकसभा क्षेत्र मिल रहा है। लेकिन अभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है। ऐसे में भाकपा माले आरा लोकसभा सीट से किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है। यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं, राजनीतिक गलियारों की बात करें तो इस बार आरा लोकसभा क्षेत्र से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद का नाम सबसे पहले नंबर पर आ रहा है।
सुदामा प्रसाद भाकपा माले पार्टी से वर्तमान में तरारी के विधायक भी हैं। तरारी से विधायक सुदामा प्रसाद वैश्य समाज से आते हैं और व्यवसायी समाज में सक्रिय रहते हैं। हालांकि दूसरे नंबर पर राजू यादव का भी नाम सामने आ रहा है। राजू यादव पिछली लोकसभा चुनाव में भाकपा माले से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि जब तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हो जाती, तब तक यह बातें केवल चर्चा बनी हुई हैं।
इसके साथ ही, दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में पवन सिंह को लेकर चर्चा बनी हुई थी। उस पर भी विराम लगता दिख रहा है। पवन सिंह को लेकर लगातार यह बात कही जा रही थी कि वह आरा से चुनाव लड़ने के लिए महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं।
[ad_2]
Source link