Bihar News : अचानक निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव, इमरजेंसी में नहीं मिले डॉक्टर तो लगाई फटकार

[ad_1]

Bihar News: Tejashwi Yadav reached the hospital for inspection, doctor not found in emergency; Vaishali News

निरीक्षण करते डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने अचानक गुरुवार देर रात वैशाली सदर अस्पताल पहुंचे। तेजस्वी यादव को अचानक देख स्वास्थ्य कर्मी में अफरातफरी का माहौल बना रहा है। तेजस्वी यादव के साथ डॉक्टर की पूरी टीम मौजूद थी। वह सदर अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी से बातचीत कर रहे थे। तेजस्वी यादव ने मरीज और तीमारदारों से बातचीत की। डायलिसिस सेंटर में कचरों का अंबार और इमरजेंसी वार्ड में एक ही डॉक्टर देख डिप्टी सीएम ने जमकर कर्मचारी को फटकार लगाई। अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर इमरजेंसी वार्ड में एक ही डॉक्टर पाए जाने पर फटकार लगाई। अस्पताल में संसाधन की कमी पाए जाने पर उन्होंने अस्पताल कर्मियों को डाट-डपट किया। हाजीपुर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर हरी प्रसाद भी सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे।

तेजस्वी बोले- हम जनता के लिए काम कर रहे

मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में मरीजों का लोड ज्यादा ही है। उसे रोकने के लिए काम किया जा रहा है। अस्पताल से मरीजों का इलाज नहीं कर पटना रेफर कर दिया जाता है। इसको लेकर बताया कि यह लोग इलाज नहीं कर रेफर कर देते हैं। हम जो जनता के लिए काम कर रहे और पैसा खर्च कर रहे हैं। वह सही से पहुंच रहा है या नहीं इसी की जांच करने हाजीपुर पहुंचे थे। इसे पहले भी हमलोग ने सोनपुर में अस्पताल में निरीक्षण किया है। जो कमियां हैं, उसे ढूंढ कर दूर करने में लगे हुए हैं।

गार्ड सोया मिला तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ECG मशीन नहीं रहने पर उपाधीक्षक का उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने क्लास लगा दी। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मी से बातचीत की। वहीं सदर अस्पताल के पुर्जा काउंटर पर तेजस्वी यादव यादव गए। वहीं सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण के समय सोया हुआ मिला। इसके बाद तेजस्वी ने सदर अस्पताल के सुरक्षा में तैनात कंपनी को हटाने और ब्लेक लिस्ट करने का निर्देश दिया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *