Bihar News: अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत; गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम की सड़क

[ad_1]

Bihar: Youth dies after being crushed by unknown vehicle; Angry people blocked road demanding compensation

सड़क पर रोते बिलखते परिजन और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में मंगलवार की सुबह क्षत-विक्षत हालत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरावपर मोहल्ले का है। मृतक की पहचान नगरनौसा निवासी दिवंगत लालू यादव के बेटे कमलेश कुमार (26) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि हादसा अज्ञात वाहन से कुचलकर हुआ है।

 

सड़क हादसे में युवक की मौत की सूचना परिजनों को दी गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग के नगरनौसा बस स्टैंड के पास सड़क पर रखा। फिर टायर जला सड़क जाम कर दी, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

 

वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद नगरनौसा बीडीओ प्रेम राज, सीओ अरुण कुमार और नगरनौसा थाना अध्यक्ष नारदमुनि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फिर पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मौके पर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार नकद और कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिए गए, इसके बाद सड़क जाम खत्म किया गया।

 

नगरनौसा थाना अध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *