[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद परिजन और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मोतिहारी में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सावर को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सावर अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने आगजनी कर एनएच 28 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म करवाया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अवधेश चौक के पास की है।
वहीं, मृतक की पत्नी के भाई हरी सहनी ने बताया कि मेरे जीजा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नंदपुर निवासी जमादार सहनी (48) अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे मेरे जीजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से नाराज होकर कुछ देर के लिए हम लोगों ने सड़क जाम की। फिर पुलिस के समझाने पर जाम खत्म किया।
हरी सहनी ने आगे बताया कि मेरे जीजा की चार बेटियां और एक बेटा हैं। तीन बेटियों और बेटे की शादी कर चुके हैं। बेटा अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल में रहता है। जमादार सहनी कुआरी देवी चौक पर मछली बेचकर घर खर्च चलाते थे। अप्रैल में सबसे छोटी बेटी की शादी थी, उसी की तैयारी में जुटे थे।
वहीं, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एक कार की चपटे में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। इससे नाराज परिजनों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम की थी। उन्हें समझा कर जाम खत्म कराया गया है। वहीं, कार सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
[ad_2]
Source link