Bihar News: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार देवर-भाभी को कुचला, महिला की मौत; युवक गंभीर रूप से घायल

[ad_1]

Uncontrolled truck crushed brother-in-law and sister-in-law riding a bike in Nalanda, woman died

घटना की तफ्तीश करने मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है। निर्माणाधीन बख्तियारपुर-रजौली फोर लेन पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के पास का है। मृतका की पहचान रहूई थाना क्षेत्र के पेशौर कोन्हा गांव निवासी जितेंद्र कुमार चौधरी की पत्नी दुलारी देवी (21) और जख्मी भोला चौधरी का बेटा उपेंद्र कुमार (18) के रूप में हुई है। दोनों का देवर-भाभी का रिश्ता है।

घायल युवक के चचेरे भाई ने बताया कि उपेंद्र कुमार अपनी भाभी को उनके मायके गिरियक से घर ला रहा था। तभी अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में महिला की मौत हो गई। उन लोगों को पुलिस से सूचना मिली। उसके बाद परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंचे।

चश्मदीदों के मुताबिक, एक युवक सकरौल गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाकर निकल रहा था। तभी पीछे से दोनों तेज रफ्तार में आ रहे थे। इसी बीच इनकी बाइक टकरा गई और अनियंत्रित होकर दोनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जून महीने में ही महिला की शादी हुई थी। वहीं, घटना की सूचना जैसे ही दोनों परिवारों को मिली, परिजनों में कोहराम मच गया।

दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि सड़क हादसे में घायल होने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर दोनों घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *