[ad_1]

अनियंत्रित स्कार्पियो ने छात्र को कुचला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बताया जाता है की बरौली थाना क्षेत्र के रतनसराय में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। वहीं इस भिड़ंत में स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बरौली थाना के रतनसराय नवादा रोड की है। मृतक का नाम चंदन कुमार बताया जा रहा है। वह बरौली थाने के रतन सराय निवासी सिपाही साह का पुत्र था।
जानकारी के मुताबिक रतन सराय निवासी चंदन कुमार बाइक से कोचिंग जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में छात्र चंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्कॉर्पियो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने स्कॉर्पियो में जमकर तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया।
परिजनों का रोकर बुरा हाल
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। छात्र के दुर्घटना में मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। मौके पर सदर एससीपीओ प्रांजल कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर लोगों को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link