[ad_1]

अनियंत्रित होकर हाईवा घर में घुसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के सिरसिया पीपरपति मुख मार्ग स्थित भोगाड़ी गांव की है। मृतक की पहचान भोगाड़ी गांव निवासी गृहस्वामी अमेरिका राम (60) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को जीएमसीएच बेतिया भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
इधर, मृतक के बेटे नागेंद्र राम ने बताया कि मंगलवार की रात सब लोग खाना खाकर घर में सोने चले गए। वहीं 2:00 बजे रात्रि में अचानक एक सीमेंट लदा हाईवा अनियंत्रित्र होकर घर में घुस गया और पलट गया। जिससे उनके पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हाईवा का नंबर BR06G 8852 है। बताया जाता है कि हाईवा का टायर फट गया था, जिससे वह अनियंत्रित होकर घर में घुस गया। घटना को देख मौके से चालक और उपचालक फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
मृतक के बेटे नागेंद्र राम ने बताया कि उसके बेटी की शादी 15 मार्च को होनी थी। शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी। वहीं हादसे के बाद उसके घर में मातम पसर गया। इधर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अनियंत्रित हाईवा के घर में घुसने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
[ad_2]
Source link