Bihar News : अपनी ही पत्नी को बना दिया विधवा; खुद को साधु बता रहे शख्स की शातिराना कहानी चौंका रही

[ad_1]

सार

Bihar Police : वह अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करता था, लेकिन मिला धोखा। इसलिए, उसने पत्नी के खिलाफ बड़ी साजिश रच दी। इस साजिश का जब नालंदा पुलिस ने खुलासा किया तो खुद को साधु साबित कर रहे शातिर की पोल खुल गई।

Unique Love story where husband killed life partner lover in CM Nitish Kumar Nalanda Bihar News in hindi

शव की शिनाख्त और वायरल ऑडियो के बाद पुलिस पूरी कहानी को जांच रही है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के प्यार, धोखे और हत्या की एक अलग तरह की कहानी सामने आ रही है। एक शख्स अपनी पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत करता है। लेकिन, उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी, यानी दो बच्चों की मां उसे तीन साल से धोखा दे रही है। इसके बाद वह एक लंबी साजिश रचता है। 30 जुलाई को यह साजिश जमीन पर आने लगती है और 31 जुलाई को गांव का एक युवक गायब हो जाता है। वह राजगीर घूमने की बात कहते हुए घर से निकलता है और फिर नदी में उसकी लाश बरामद होती है। 

18 साल के युवक के शव की शिनाख्त से खुली कहानी

धोखे और बदले के साजिश की यह कहानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिन्द थाना क्षेत्र की है। गुरुवार को सोयवा नदी की झाड़ी में अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान शनिवार को हुई। मृतक शेखपुरा जिला अंतर्गत शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव निवासी बुंदेल रविदास का 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार है। परिजन गांव के ही एक युवक पर हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। इस आरोप के पीछे पूरी कहानी है और प्रमाण के रूप में एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो चुका है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *