[ad_1]

घायल व्यवसायी जयप्रकाश हिसारिया
– फोटो : अमर उजालाा
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यवसायी से दुकान पर चढ़ कर दो लाख रुपये सहित सोने की चेन की लूटपाट की। जब व्यवसायी ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने उसे बेरहमी से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस हमले में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के चट्टी रोड की है। घायल व्यवसायी की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के चट्टी रोड निवासी नारायण हिसारिया के बेटे जयप्रकाश हिसारिया के रूप में की गई है।
घायल व्यवसायी जयप्रकाश हिसारिया ने आरोप लगाया कि जब वह दुकान पर बैठे थे। तभी लूट के नीयत से दो-तीन हथियारबंद लोग दुकान पर पहुंचे और उन लोगों ने उनकी आंख पर चाकू से हमला कर दिया। लेकिन चाकू आंख की जगह सिर पर लगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पिस्तौल के बट से उनके सिर पर हमला कर गल्ले में रखे डेढ़ से दो लाख रुपये और दोनों भाई के गले की चेन छीन कर भागने लगे। जब लूटपाट का विरोध करने लगे तो अपराधियों ने चाकू और पिस्तौल के बट से हमला कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पीड़ित व्यवसायी द्वारा रतनपुर थाना पुलिस को दी। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल की है।
[ad_2]
Source link