[ad_1]

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक युवती को बैक टू बैक पांच गोलियां मारी। मौके पर ही युवती की मौत हो गई। गोलियों की आवाज से मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने युवती को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रहमतगंज मोहल्ले की है। मृतका की पहचान रहमतगंज निवासी अकिला परवीन (30) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मसौढ़ी थाना को दी। सूचना मिलते ही मसौढ़ी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
बाजार से लौटने के क्रम में दिया घटना को अंजाम
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रहमतगंज निवासी अकिला परवीन रविवार की देर शाम बाजार से अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह घर के नजदीक पहुंची, पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम और एसएफएल टीम को बुलाया है। मसौढ़ी के डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि अकिला पूर्व से तलाकशुदा महिला थी। उन्होंने बताया कि परिवार वाले लोगों से बातचीत करने के बाद यह बात सामने आई है कि वह युवती घर में किसी का बात नहीं मानती थी और कई दिनों तक हमेशा बाहर रहा करती थी। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Source link