[ad_1]

सचिवालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के तीन अधिकारियों पर प्रभावी एक अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना के प्रभाव से एक आईएएस का स्थानांतरण हुआ, एक अधिकारी को दिल्ली के साथ मुंबई का अतिरिक्त काम मिला जबकि एक इनमें से सबसे सीनियर अधिकारी को पटना के साथ मुंबई का काम देखने से मुक्ति मिली।
जानिए क्या मिला आईएएस अधिकारी कुंदन कुमार को
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार 2004 बैच के आईएएस अधिकारी कुंदन कुमार बिहार भवन दिल्ली के स्थानिक आयुक्त के साथ-साथ बिहार फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं निवेश आयुक्त, मुंबई के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
आईएएस संदीप पौंड्रिक को इस जिम्मेदारी से मिली मुक्ति
इस आदेश के बाद मुंबई के अतिरिक्त प्रभार से 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप पौंड्रिक को मुक्त किया गया। बाउंड्री अभी उद्योग विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव तो हैं ही, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के प्रबंध निदेशक और आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार के प्रबंध निदेशक अभी अतिरिक्त प्रभार देख रहे हैं।
आईएएस संजीव कुमार अब निभाएंगे नई जिम्मेदारी
इसी अधिसूचना के अनुसार 2012 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक के पद से स्थानांतरित करते हुए लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।
[ad_2]
Source link