Bihar News : अमित शाह के कार्यक्रम पर मौसम की मार, पहुंचने से पहले पटना में वज्रपात, जमुई-लखीसराय में बारिश

[ad_1]

Bihar Weather Updates: Weather hit on Amit Shah's program, thunderclap in Patna, rain in Jamui-Lakhisarai

मौसम
– फोटो : self

विस्तार


मानसून की बारिश रुक-रुककर कई जिलों में हो रही है। पटना में भी गुरुवार सुबह से कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने फिर से पटना समेत बिहार के 20 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पटना समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, दरभंगा, गया, बक्सर, नालंदा, रोहतास, सहरसा, सारण, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, सीवान, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मुंगेर और वैशाली के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात, हल्की बारिश के साथ तेज हवा (30-40KM) चलने के आसार हैं।

लखीसराय में है गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

इधर, गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी बारिश के कारण प्रभावित होता दिख रहा है। लखीसराय में भी सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। लखीसराय के अशोक मंदिर में अमित शाह पूजा अर्चना करने वाले हैं। इसके बाद गांधी मैदान एक सभा को संबोधित करेंगे। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के लिए पूर्वानुमान राज्य में बादल छाए रहने के साथ अधिकांश स्थानों पर बहुत हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *