Bihar News : अयोध्या में बिहार की बेटी से नाइंसाफी; पत्नी से देह व्यापार कराना चाहता था कथा वाचक, भागकर आई

[ad_1]

Bihar News: Storyteller wanted to get his wife engaged in prostitution in Ayodhya, ran away reached Bhagalpur

पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मामला भागलपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड के एक गांव का है। पीड़िता का कहना है कि वह एक गरीब परिवार से थी। उसके पिता के मृत्यु के बाद गरीबी के कारण उसका विवाह किसी तरह उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी कथावाचक आशीष कुमार से हो गई।  जब वह अपने पति के साथ अयोध्या गई तो आशीष जबरदस्ती उससे देह व्यापार करवाना चाहता था। पीड़िता जब इस कुकृत्य का विरोध करती तो उसका पति आशीष उसके साथ मारपीट किया करता था। पीड़िता का यह भी आरोप है कि मना करने पर आशीष उसे जान से मारने की धमकी भी देता था।  एक दिन चुपके से किसी तरह वह अयोध्या से भागकर अपनी मां के पास भागलपुर पहुंच गई।

जबरन पिलाता था शराब 

पीड़िता का कहना है कि उसका पति उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला आशीष कुमार है जो खुद को कथावाचक भी कहता है। वह जबरन मुझे शराब पिलाने की भी कोशिश किया है और मेरे साथ काफी मारपीट किया है।

थाना ने कहा जाओ अयोध्या 

पीड़िता का कहना है कि अयोध्या से भागकर जब वह अपने मायके पहुंची और सारी कहानी अपनी मां को बताई। फिर मां के साथ जगदीशपुर थाने में आशीष के खिलाफ केस दर्ज कराने गई लेकिन वहां मेरा केस नहीं लिया गया। फिर पीड़िता ने सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया।

अब एसएसपी से उम्मीद  

पीड़िता भागलपुर एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी से अपनी और अपनी बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाईं। उसने कहा कि मेरे पति आशीष कुमार  अयोध्या से जगदीशपुर पहुंच गए हैं और यहां पहुंचकर कुछ गुंडों के साथ जबरदस्ती यहां भी मुझपर देह व्यापार करने का दवाब दे रहे हैं। पीड़िता ने यह भी कहा कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इसलिए मैं अपनी जान माल की गुहार लगाने आज भागलपुर  एसएसपी कार्यालय पहुंची हू। पीड़िता का कहना है कि मुझे डर है कि मेरे पति आशीष कुमार कहीं गुंडों से मिलकर मुझे और मेरे बच्चे को जान से ना मार दे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *