Bihar News: अस्पताल में भर्ती बहन से मिलकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

[ad_1]

Bihar News: A young man returning after meeting his hospitalized sister in Vaishali died in a road accident

मृतक देवानंद कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के कन्हाई चौक के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि युवक अस्पताल में भर्ती गर्भवती बहन से मिलकर अपने घर लौट रहा था। तभी कन्हाई चौक के पास से तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसे आनन-फानन में स्थानीय लोग राघोपुर के फतेहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद गांव निवासी कृष्णदेव राय के बेटे देवानंद कुमार (18) के रूप में हुई है। उसकी मौत हो जाने के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना पाते ही राघोपुर थाना पुलिस अधिकारी ने फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। उसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

 

वहीं, मृतक के परिजन सोनू कुमार ने बताया कि वह अपनी दीदी से मुलाकात करके बाइक से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में सड़क हादसे में मौत हो गई। देवानंद की दीदी गर्भवती हैं और डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। उसी से मिलकर घर जा रहा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *