[ad_1]

आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले के सदर अस्पताल में मरीज के आक्रोशित परिजनों ने घायल युवक का इलाज नहीं करने पर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान लोगों ने सदर अस्पताल के डॉक्टर चैंबर, इमरजेंसी और अस्पताल परिसर में घंटों तोड़फोड़ और हंगामा करते रहे। सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और मरीज इधर-उधर भागते रहे।
क्या है मामला
परिजनों का कहना है कि सदर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर के निकट सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक बिहारी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने बिहारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने करीब एक घंटे तक उसका इलाज नहीं किया। इस वजह से घायल मरीज की इलाज के आभाव में मौत हो गई। घायल की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
[ad_2]
Source link