Bihar News : आईएएस केके पाठक जब पहुंच गए शौचालय; हेडमास्टर की लगी क्लास, बच्चों को होमवर्क देने का दिया टास्क

[ad_1]

kk pathak bihar teacher news while visiting school in samastipur, kk pathak ias asked homework to bihar board

समस्तीपुर पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वह अचानक पटना से समस्तीपुर पहुंच गए। यहां सरायरंजन प्रखंड के सड़कों के किनारे स्थित दर्जनभर से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। एक स्कूल में निरीक्षण के दौरान उन्हें शौचालय बंद दिखा, इसपर उन्होंने हेडमास्टर की क्लास लगा दी। मध्य विद्यालय सरायरंजन में वह क्लास रूप में जाकर बच्चों से बातचीत की। उनके पढ़ाई में होने वाली परेशानियों के बारे पूछा। सीनियर आईएएस केके पाठक ने शिक्षकों से भी बातचीत की। शिक्षकों को बच्चों को होम वर्क देने का निर्देश दिया।

बच्चों से पूछा – कौन-कौन ट्यूशन पढते हैं?

अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बच्चों से पूछा कि सरायरंजन हाई स्कूल में बच्चों से पूछा कौन-कौन ट्यूशन पढते हैं। इसमें से अधिकतकर बच्चों ने हाथ उठाया। कई बच्चों ने कहा कि क्लास में पढ़ाई नहीं होती है इसलिए ट्यूशन पढ़ना पड़ा है। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि क्या यहां पढाई नहीं होती? इसके बाद कुछ बच्चों ने कहा कि पढ़ाई होती है लेकिन अतिरिक्त जानकारी के लिए ट्यूशन पढ़ते हैं। बच्चों का ऐसा जवाब सुनकर फौरान केके पाठक ने शिक्षकों को अतिरिक्त क्लास कराने को कहा। 

सभी छात्रों को रोजाना पोशाक में आने की हिदायत दी

सीनियर आईएएस ने बच्चों से 75% उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिए जाने की भी हिदायत दी। विद्यालय के प्रिंसिपल से बच्चों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी निर्देश दिया। इसके अलावा छात्रों को पोशाक में आने की हिदायत दी।

क्लास रूम को बना दिया स्टोर, नाराज हो गए अपर मुख्य सचिव

निरीक्षण के दौरान सरायरंजन के अल्फा स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था। यहां एक क्लास को स्टोर बना दिया गया था। इसपर उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर को क्लास रूम को स्टोर के रूप में उपयोग नहीं करने की हिदायत दी। नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के एचएम और डीईओ को जल्द से जल्द खाली कराने का निर्देश दिया। मीडियो ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक से सवाल पूछने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *