[ad_1]

घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर में एक मां ने अपनी आठ साल की बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फिर उसे झाड़ी में फेंक दिया। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के लाली करूआ गांव की है। मृतका भारत राय की बेटी प्रिया कुमारी (8) थी। ग्रामीणों की तत्परता से पुलिस ने शव को बरामद करते हुए आरोपी मां सरिता देवी को भी हिरासत में ले लिया है।
इस वजह से बेटी की ले ली जान
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले प्रिया ने अपनी मां सरिता देवी की गलत हरकत को देख लिया था। अब बात खुलने का डर था, इसलिए सरिता देवी ने घर में रखे हसुवा से वार कर उसे लहू-लुहान कर दिया और फिर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। मामला को छुपाने के लिए उसने प्रिया के शव को एक बोरे में बंद कर खानपुर से अरौत मुशहरी के मुख्य सड़क स्थित छलकी पीर बाबा स्थान के पास फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शव को ठिकाना लगाने के क्रम में किसी ग्रामीण की नजर उस पर पड़ गई। इसके बाद गांव के लोगों ने प्रिया के संबंध में पूछताछ करनी शुरू कर दी। ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ के क्रम में सरिता देवी ने बताया कि उसकी बेटी ननिहाल गई हुई है लेकिन ग्रामीणों को उसके इस बात पर भरोसा नहीं हुआ और शक के आधार पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की सख्ती के सामने खुल गई बात
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपी सरिता देवी लगातार अपना बयान बदलती रही लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तब उसने प्रिया की हत्या की बात स्वीकार की। फिर उसने शव का पता भी बताया।आरोपी सरिता देवी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।
शव मिलने पर भड़के ग्रामीण
शव के मिलते ही ग्रामीण भड़क गये और घटनास्थल पर ही आरोपी सरिता देवी को सजा देने की मांग करने लगे। हालांकि पुलिस उसे अपनी सुरक्षा में लेकर खानपुर थाना गई। खानपुर थाने में सरिता देवी से पूछताछ चल रही है। बताया गया है कि महिला का पति भी उसे समय यहां नहीं था।
चार बच्चे की मां है महिला
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी सरिता का पति कमाने के लिए बिहार से बाहर रहता है। उसके चार बच्चे हैं दो बेटी के अलावा दो बेटा भी है। मृतका प्रिया दूसरी बच्ची थी। प्रिया से छोटा दो भाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी सरिता देवी अपने मूल घर से चार किलोमीटर दूर एक झोपड़ी बनाकर रहती है। वहां वह अपने मन मुताबिक़ रहती है, जहां अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
आरोपी महिला बार-बार बदल रही है बयान
घटना के संबंध में एसपी संजय पांडे ने बताया कि महिला की निशानदेही पर पुलिस ने शव को झाड़ी से बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि महिला बार-बार अपना बयान बदल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link