Bihar News: आपसी वर्चस्व की लड़ाई में जमकर हुई मारपीट, एक युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

There was fierce fighting in the fight for mutual supremacy

आपसी वर्चस्व की लड़ाई में जमकर हुई मारपीट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आरा में गुरुवार को दो गुटों के बीच जमकर लड़ाई हुई। बताया जा रहा है कि लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि हथियार लेकर आए बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर इलाके की है। मृतक नवादा थाना क्षेत्र के तिलक नगर मुहल्ला निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान राम कुमार सिंह के 23 वर्षीय पुत्र अमन सिंह है।

इधर, दो गुटों में हुए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या की खबर जैसे ही स्थानीय थाना पुलिस को मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया, साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।

मृतक के भाई ने दी जानकारी

मृतक के भाई संजय सिंह ने बताया कि मेरा भाई दोपहर करीब 4 बजे के आसपास घर से निकला था। इसके बाद उसका कुछ अता-पता नहीं चला और रात को अचानक फोन आया कि आपके भाई को जगदेवनगर मुहल्ले में 4 से 5 की संख्या में मौजूद लड़कों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हम लोगों को कुछ पता नहीं है कि गोली किसने और क्यों मारी है।

पुलिस जांच में जुटी

वहीं, घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जगदेवनगर मुहल्ले में एक युवक को गोली मारी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गोली से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जहां अस्पताल के चिकित्सक ने जांउपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया घटना का मूल कारण लड़कों के दो गुटों के बीच पिछले दो तीन दिनों से वर्चस्व का विवाद चल रहा था। आज फिर इन दोनों गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो पक्ष के लड़के अपराधी किस्म के है, जिनकी पहचान भी कर ली गई और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में जटी हुई है।

एसपी ने दी जानकारी

जबकि घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने वाट्सऐप पर मैसेज जारी कर बताया कि नवादा थाना अंतर्गत जगदेव नगर मुहल्ले में फायरिंग की घटना होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी जगदेव नगर पहुंचे तो पता चला कि तिलक नगर मुहल्ले के रहने वाले एक अमन सिंह पिता रामकुमार सिंह के सर में पीछे से किसी ने गोली मार दी, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *