Bihar News: आरा के टाउन थाने में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मालखाने का सामान और कागजात जलकर खाक

[ad_1]

Fierce fire caused by electric short circuit in Arrah town police station, goods and papers burnt to ashes

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के भोजपुर जिले के आरा के टाउन थाने में शनिवार देर रात अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जहां भीषण आग लगने की घटना में थाने के मालखाने में रखे कई किमती सामान और कागजात जलकर पूरी तरह से राख हो गए। वहीं, आग लगने की जानकारी मिलते ही थाना परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। उसके बाद स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए और पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी आग को बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की लपटों और धुंए के गुबार के बीच आग पर काबू कर पाना बेहद मुश्किल हो गया। उसके बाद पुलिस ने फौरन इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। उसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाने के लिए जुट गई।

वहीं, थाने में आग लगने की जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव को मिली। वे भी भागे-भागे टाउन थाना पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटे नजर आए। आग लगने की घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि देर रात संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट से नगर थाना के मालखाने में आग लगी हुई है। उसे बुझाने के प्रयास में दमकल की गाड़ी और स्थानीय लोग लगे हुए हैं। फिलहाल आग में मालखाने में रखे पुराने सामान और कुछ पुराने ही कागजात जले हैं, जिसका हम लोग आंकलन भी करेंगे। हालांकि आग पर काबू भी पा लिया गया है। इसमें फिलहाल किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *