Bihar News : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अपराधियों ने की गोलीबारी; सब्जी दुकानदार की मौत, स्टाफ की हालत गंभीर

[ad_1]

Bihar News: Criminals fired at Sitamarhi's Indo-Nepal border; shopkeeper death, staff condition critical

डॉक्टर ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। घटना सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो-नेपाल बॉर्डर के बेलवा पररी गांव और पचहरवा एसएसबी कैंप के समीप निर्माणाधीन बांध पर उसका आलू-प्याज की दुकान की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार रात बाइक सवार तीन अपराधी आलू-प्याज की दुकान पर आए और दुकानदार पर गोलीबारी करने लगे। इसमें दुकानदार और उनके स्टाफ को गोली लग गई। गोलीबारी के बाद अपराधी फरार हो गए। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर केके झा ने बताया कि पेट और सिर में कई गोलियां लगने से दुकानदार की मौत हो गई। उसके सहकर्मी की हालत गंभीर है। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इधर, सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, लेनदेन के विवाद की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजीव मेहता के रूप में हुई। वहीं राम पुकार पासवान की हालत गंभीर है। 

लेनदेन का विवाद और वर्चस्व की लड़ाई की आशंका

अस्पताल में उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि राजीव मेहता का जीवन काल इंडो-नेपाल बॉर्डर में कई तरह के कारोबार से जुड़ा रहा है। आशंका है कि लेनदेन की विवाद तथा अन्य तस्करों द्वारा वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। डॉक्टर केके झा के अनुसार मृतक के पेट व सिर में कई गोलियां लगी है। वहीं इस संबंध में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद आगे की कारवाई की कारवाई की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *