[ad_1]

                        उपेन्द्र कुशवाहा।
                                    – फोटो : अमर उजाला डिजिटल 
                    
विस्तार
                                
पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी अब राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजपा) नहीं बल्कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से जानी जाएगी। अब उन्हें एक नया नाम ‘राष्ट्रीय लोक मोर्चा’ मिल गया है। उन्होंने अब अपने पार्टी के नए नाम को रजिस्टर्ड करवा लिया गया है। इस संबंध में उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनकी पार्टी का नाम बदल गया है, जो अब रजिस्टर्ड भी हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हमारे साथी चाहते थे कि हमारे पार्टी का नाम तीन शब्द से हो अब जो अब हो गई है। हमलोगों ने तीन की जगह पांच नाम चुनाव आयोग को सुझाया था, जिसमें अंतिम रूप से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम पर मुहर लग गई और पार्टी इसी नाम से रजिस्टर्ड हो गई है। चुनाव आयोग की ओर से इस बात की सूचना मुझे मिल गई है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से काम करेगी और हमारी पार्टी एनडीए के मिलकर चुनाव लडे़गी और 40 में 40 सीट जीतेगी।
[ad_2]
Source link