[ad_1]

एएनएम की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कहलगांव में रहकर एएनएम की तैयारी कर रही छात्रा साक्षी कुमारी को अचानक उल्टी और दस्त होने लगी, उसकी तबीयत काफी बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गई। धीरे-धीरे उसका शरीर ठंडा पड़ने लगा, यह देखकर वहां रह रही छात्राओं ने हॉस्टल के इंचार्ज से यह बात बताई, तभी सभी ने मिलकर आनन-फानन में साक्षी को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रोकर बुरा हाल
वहीं, मृतका को देखकर परिजन फूट फूट कर रोने लगे और कहने लगे कि उन्होंने अपनी बेटी को डॉक्टर बनने के लिए भेजा था, ना कि इस अवस्था में देखने के लिए। वहीं परिजनों के द्वारा वार्डन पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उनकी बेटी को साजिश के तहत मारा गया है। बता दें कि मृतका अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरों के नागेंद्र कुमार साह की 18 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी है, जो कहलगांव में रहकर एएनएम की तैयारी कर रही थी।
[ad_2]
Source link